ये हैं कई खूबियों वाले वाटर-रेसिस्टैंट ब्लूटूथ स्टीरियो स्पीकर

  • ये हैं कई खूबियों वाले वाटर-रेसिस्टैंट ब्लूटूथ स्टीरियो स्पीकर
You Are HereGadgets
Sunday, January 3, 2016-9:12 PM

जालंधर : किकस्टारट अभियान के तहत इस सप्ताह आईपेयर (iPair) ने हमारा ध्यान अपनी और आकर्षित किया। क्या इसका डिजाइन स्लीक है ? जी हां। क्या ब्लूटूथ स्टीरियो साऊंड है ? जी हां, क्या यह वाटर रेसिस्टैंट हैं ? क्या इन्हें दिवार पर चिपकाया जा सकता है ? जी हां इन्हें दीवार पर भी चिपकाया जा सकता है हालांकि इसके लिए अलग से असैसरी खरीदनी पड़ेगी।

इन स्पीकरों की कीमत 100 डाॅलर (लगभग 6,500 रुपए) से भी कम है। इन स्पीकरों को ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन, टैबलेट आदि से कनैक्ट किया जा सकता है। एक स्पीकर को डिवाइस से कनैक्ट करने पर दूसरा स्पीकर अपने आप कनैक्ट हो जाता है।

इसके अलावा डाटा केबल की मदद से इसे किसी भी डिवाइस आदि से कनैक्ट किया जा सकता है। इसके अंदर माइक्रोफोन दिया गया है ताकि काॅल के समय बात भी की जा सके और यह पीछे से आने वाली आवाजों को भी ब्लाॅक करता है। किकस्टाटर अभियान के तहत यह उपलब्ध है और इसकी कीमत 89 डाॅलर है।


Latest News