iPhone 7 में नहीं होगा होम बटन !

  • iPhone 7 में नहीं होगा होम बटन !
You Are HereGadgets
Friday, June 17, 2016-2:00 PM

जालंधर: आईफोन 7 को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है और हैडफोन जैक की रिप्लेसमैंट के इलावा अब तक के सबसे बड़े बदलाव में से एक, यह  भी सुनने को मिल रहा है कि iphone 7 के होम बटन की जगह टच सेंसिटिव बटन लगा होगा, जो क्लिकेब्ल तो नहीं होगा बल्कि टच्च सैंसिज़ की मदद के साथ काम करेगा। मोबी पीकर की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन की होम स्क्रीन के नीचे जो फिजिकल बटन, वर्तमान आई. ओ. एस. डिवाइसिस में देखने को मिलता है, को टच्च सेंसिटिव बटन के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा

जानकारी के मुताबिक इस में टच आई. डी. फिंगरप्रिंट सैंसर भी लगा होगा। वैसे इस तरह का बदलाव एंडायड डिवाइसिस में पहले ही देखने को मिल रहा है जिस में वन पल्स 3, एच. टी. सी. 10 और नैक्सस 6पी शामिल हैं, इन में टच आई. डी. के लिए बटन को प्रैस करने की ज़रूरत नहीं होती। इंटरनेट पर कई आईफोन 7 की लीकड इमेजिस और उन के साथ सबंधित अफवाहें मौजूद हैं, यह कितनी सत्य होती हैं, यह तो एप्पल की आफिशियल अनाऊंसमैंट के बाद ही पता लगेगा।


Latest News