iphone7 में होगा कमाल का फीचर, डैमेज नहीं होगी डिस्प्ले

You Are HereGadgets
Sunday, February 21, 2016-10:56 AM

नई दिल्लीः काफ़ी समय से यह बात चर्चा में रही है कि अमरीकी बहुराष्ट्रीय कंपनी एप्पल अपने नए iphone7 पर काम कर रही है। हाल ही में खबर थी कि iphone7 वायरलेस चार्जिंग से लैस होगा। और अब इस आईफोन का नया वीडियो सामने आया है।, यूट्यूब चैनल Sonitdac ने नए iphone7 में पैराशूट सिस्टम होने का दावा किया है। इस सिस्टम की मदद से iphone कही से भी गिरेगा तो इसका डिस्प्ले डैमेज नहीं होगा और ये फोन बैक साइड से ही जमीन पर गिरेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक iphone7 ना सिर्फ वायरलेस बल्कि ‘लॉन्ग डिस्टेंस’ वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस होगा। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबुक आपको बता दें कि एप्पल Energous नाम के स्टार्टअप से जुड़ा हुआ है। ये स्टार्टअप वायरलेस चार्जिंग चिप WattUp के लिए जाना जाता है। WattUp टेक्नॉलजी की मदद से आने वाला iphone 15 फीट की दूरी से वायरलेस चार्जर की मदद से चार्ज हो जाएगा। WattUp को आईफोन केअंदर ही इंस्टॉल करना होगा क्योंकि ये चिप बेहद छोटी है। और साथ ही वायरलेस ट्रांसमीटर की जरुरत भी होगी। iphone को कमरे के किसी भी कोने में रख कर चार्ज किया जा सकेगा।

इसके लिए इसमें एक चिप लगाई गई है जो प्रॉक्जिमिटी सेंसर से लैस होगा। प्रॉक्जिमिटी सेंसर ऑबजेक्ट से दूरी का पता लगाता है। इस सेंसर के लिए iphone में CO2 (कार्बन डाई ऑक्साइड) चैंबर होगा जिसकी मदद से ये सेंसर काम करेंगे।वीडियो के अनुसार कि iphone7 को  CO2 गैस से चार्ज करना होगा। हालांकि ये वीडियो कितना सही और कितना गलत है हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। और आने वाले iphone7 में पैराशूट सिस्टम होगा इस पर भी यकीन करना जल्द बाजी होगी।

 


Latest News