iPhone को ड्यूल सिम एंड्रायड फोन बना देगा यह मोबाइल केस

  • iPhone को ड्यूल सिम एंड्रायड फोन बना देगा यह मोबाइल केस
You Are HereGadgets
Monday, July 25, 2016-2:54 PM

जालंधर: बीजिंग में हाल ही में एक ऐसे फोन केस को शोकेस किया गया जो एप्प की मदद के साथ आईफोन पर एंड्रॉयड ओ. एस. का एक्सपीरियंस देता है। यह मोबाइल केस आईफोन के लाइटनिंग पोर्ट की मदद के साथ कुनैक्ट होता है और आई. ओ. एस. एप्प की मदद के साथ रन करता है। 

मैसूट: 

इस आईफोन केस का नाम है मैसूट और इस केस की खासियत यह है कि यह पूरी तरह अल्टरनेट फोन बन कर काम करता है। इस केस में रैम, स्टोरेज, बिल्ट-इन बैटरी और सिम स्लाट भी अवेलेबल है। यह केस 2 साईज (आईफोन 6 और आईफोन 6 एस) में आता है। इस केस में मीडिया टेक एम. टी. 6753 प्रोसेसर लगा है, जिस को रन करने में 2 जी. बी. रैम मदद करती है। ब्लूटूथ 4.0 स्पोर्ट के साथ यह केस 32जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी वेरियंट्स में अवेलेबल है। इस में आपको एंड्रायड एप्स का फूल एक्सैस मिलता है। सिम स्लाट होने के कारण आप अपने आईफोन को ड्यूल सिम फोन बना सकते हो। 


Latest News