पुराने एप्पल iPhone नहीं बेचने देगी सरकार!

  • पुराने एप्पल iPhone नहीं बेचने देगी सरकार!
You Are HereGadgets
Monday, May 30, 2016-2:09 PM

जालंधरः कुछ समय पहले ही एप्पल के CEO टिम कुक ने भारत का दौरा किया था इस दौरान उन्होंने भारत सरकार को एप्पल के रिफर्बिशड फोन भारतीय मार्किट में बेचने का प्रस्ताव रखा था परन्तु सरकार द्वारा यह फैसला नहीं माना गया। जिससे लग रहा है एप्पल के लिए भारत में सिंगल ब्रैंड रिटेल स्टोर खोलने की राह आसान नहीं होगी। वाणिज्य मंत्रालय एप्पल को एकल ब्रांड खुदरा स्टोर खोलने के संबंध में स्थानीय उत्पादों की खरीद के मामले में छूट देने के पक्ष में है लेकिन वित्त मंत्रालय का रुख अलग है। 

एप्पल के इस प्रस्ताव पर कॉमर्स मिनिस्टर ने कहा कि सरकार भारत में पुराने या पुराने फोन को नए स्वरूप में पेश किए गए उत्पादों की बिक्री के पक्ष में नहीं है। गौरतलब है कि एप्पल की सीईओ टिम कुक इस महीने भारत दौरे पर आए थे। उन्होंने यहां करीब एक सप्ताह बिताया था। इस दौरान उन्होंने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। तब खबरों में कहा गया कि एप्पल के आईफोन की बिक्री में गिरावट से चिंतित टिम कुक भारत के उभरते बाजार में अपने ब्रैंड के विस्तार की संभावनाएं तलाशने को मजबूर हैं। हालांकि, भारत में स्लो इंटरनेट स्पीड और बड़े हिस्से तक इंटरनैट की पहुंच अब भी नहीं होना कुक के लिए परेशानी का सबब है।