iOS 9.3 बग को फिक्स करने के बाद भी मुश्किल में हैं आईफोन यूज़र

  • iOS 9.3 बग को फिक्स करने के बाद भी मुश्किल में हैं आईफोन यूज़र
You Are HereGadgets
Tuesday, March 29, 2016-2:26 PM
जालंधरः हाल ही में एप्पल की तरफ से आई.ओ.एस. 9.3 की नई अपडेट को जारी किया गया था और कुछ समय बाद ही आई.एस.ओ. 9.3 अपडेट के बग के कारण मुश्किलें आनी शुरू हो गई। इस बग के साथ पुराने आईपैड और आईफोन यूजर्स की डिवाइसिस उस समय करप्ट हो जातीं थीं जिस समय वह एप्पल आई.डी. का गलत के पासवर्ड भरते थे परन्तु जब एप्प्ल की तरफ से इस बग को फिक्स करने की कोशिश की गई तो कुछ आई.ओ.एस. यूजर्स के लिए एक ओर मुश्किल आ खड़ी हो गई।
 
जल्द ही आईफोन 6s और आईफोन 6s प्लस के यूजर्स की तरफ से शिकायतें आनी शुरू हो गई। इतना ही नहीं इस नई अपडेट ने कुछ पुरानी डिवाइसिस को भी प्रभावित किया है। एक रिपोर्ट अनुसार इस मुश्किल से प्रभावित आईफोन यूजर सफारी, मैसेज, मेल, नोट्स और दूसरे एप्स में किसी लिंक को ओपन नहीं कर पा रहे हैं।
 
जब यूजर्स किसी लिंक को ओपन करते हैं तो साइट खुलने की बजाए एप्प क्रेश हो जाता है और या फ्रीज़ हो जाता है। रिपोट के अनुसार कुछ यूजर्स का कहना है कि जावा स्क्रिप्ट को डिसेबल करने के साथ साफारी में लिंक ओपन करने का मुद्दा हल हो जाता है परन्तु बाकी एुप्स में यह अब भी मुश्किल पैदा कर रहा है। हालाँकि एप्पल की तरफ से अब तक इस बारे में कोई अधिकारत ब्यान जारी नहीं किया गया। 

Latest News