Jeep ने 75 वीं वर्षगांठ पर दिखाए अपने सभी मॉडल्स (तस्वीरें)

  • Jeep ने 75 वीं वर्षगांठ पर दिखाए अपने सभी मॉडल्स (तस्वीरें)
You Are HereGadgets
Tuesday, March 1, 2016-12:15 PM

जालंधर: Jeep एक अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी है जिसे 1941 में शुरू किया गया था, तब यह कंपनी खास तौर पर सेना के लिए SUV बनाने का काम करती थी। इस कंपनी ने आज अपनी 75 वीं वर्षगांठ पर लिमिटेड एडिशन एनिवर्सरी मॉडल्स की तस्वीरो को शो किया जिन्हें कंपनी आने वाले समय में जिनेवा इंटरनेशनल ऑटो शो में शोकेस भी करेगी।

इसमें कंपनी ने Jeep Renegade, Cherokee, Grand Cherokee और Wrangler आदि मॉडल्स को शो किया जो अपने अलग-अलग क्षमता के इंजन्स के कारण दुनिया भर में मशहूर है जैसे Renegade में 1.4 लीटर का इंजन, Grand Cherokee में 3.0-लीटर का V-6 इंजन, Cherokee में 2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन और साथ ही Wrangler में 3.6-लीटर का V-6 इंजन शामिल किया गया है। कंपनी ने इन तस्वीरों में ऐतिहासिक मॉडल्स को भी शो किया जिनमें 1946 की Willys Wagon, 1963 Jeep Wagoneer और 41 Willys-Overland आदि शामिल है।

इस कंपनी की सबसे तेज चलने वाली कार Grand Cherokee SRT Night के बारे में बताने जे रहे है जो सबसे तेज और शक्तिशाली जीप मॉडल्स में से एक है। इसमें 6.4 लीटर का V-8  इंजन दिया गया जो 468 हार्सपावर की ताकत देता है, साथ ही यह कार 0-100 km/h तक 5 सेकंड से भी कम समय में पहुंच जाती है। इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह कार 257km/h तक जा सकती है। आपको बता दें कि कंपनी इस 75 वीं वर्षगांठ पर सिर्फ 8000 व्हीकल्स बनाएगी जिन्हें लिमिटेड एडिशन मॉडल्स के तहत इस वर्ष की दूसरी तिमाही तक बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। 


Latest News