Monday, May 23, 2016-10:37 AM
कोनिगसेग बना रही है छोटा लेकिन बेहद पावरफुल इंजन
1.6 लीटर इंजन जो पैदा करेगा 400 हार्सपावर ताकत
जालंधर : कोनिगसेग ऑटोमोबाइल एबी विश्व की जानी-मानी सुपरकार कम्पनी है। अपने स्टाइलिश डिजाइन, पावरफुल इंजन और बेहतरीन परफार्मैंस वाली कारों के लिए जानी जाने वाली इस स्वीडिश निर्माता ने अपने सफर (बनी) की शुरूआत 1994 में की थी और बेहद कम समय में यह कम्पनी दुनिया की बेहतरीन सुपरकार बनाने वाली कम्पनियों में शामिल हो गई है। अब कम्पनी एक बार फिर कुछ कमाल करने वाली है। फिलहाल कोनिगसेग की किसी भी कार को खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन कम्पनी एक ऐसी कार बनाने में लगी है जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद सकेंगे।
कम नहीं होगी पावर
अगर आप यह सोच रहे हैं कि कोनिगसेग की कार को ज्यादा लोग खरीद सकेंगे तो इसकी पावर कम होगी तो आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि इस कार की पावर किसी स्पोटर्स कार की तरह ही होगी। कम्पनी के संस्थापक क्रिश्चियन वोन कोनिगसेग ने कारबज को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि स्वीडिश कार मेकर चाइनीज आटोमेकर Qoros के साथ मिलकर एक हाईपरफार्मैंस इंजन पर काम कर रही है। कोनिगसेग का कहना है कि हम चाइनीज कारमेकर के साथ मिलकर 1.6 लीटर इंजन पर काम कर रहे हैं जो 400 हार्सपावर (298 किलोवॉट) और उससे ज्यादा की पावर देने में सक्षम होगा। इस इंजन को बनाने के लिए वही सिद्धांतों को अपनाया जाएगा जिस पर चलकर कम्पनी ने अगेरा (Agera) और रेगेरा (Regera) के इंजनों को बनाया है।
कोरोस के बारे में जानकारी
कोरोस ऑटो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Qoros) एक चाइनीज ऑटोमोटिव निर्माता कम्पनी है जिसका हैडक्वार्टर शिंघाई में है। वर्ष 2007 में बनी इस कम्पनी का मकसद कोरोस मार्क के तहत बिकने वाली पैसेंजर कारों के लिए डिजाइन, विकास, प्रोडक्शन और इनकी बिक्री करना है।
सीएलए45 के छोटे इंजन में भी है पावर
कोनिगसेग ने छोटा लेकिन बेहद ही पावरफुल इंजन बनाने के बारे में सोचा तो है लेकिन ऐसा नहीं है कि यह काम नामुमकिन है क्योंकि मर्सीडीज-एएमजी सीएलए45 और ए45 में 2.0-लीटर टर्बोचाज्र्ड 4 सिलैंडर इंजन लगा है और यह 375 हार्सपावर (280 किलोवॉट की पावर) और 475 का टार्क पैदा करता है।
उल्लेखनीय है कि दुनिया की सबसे नामी सुपरकार कम्पनी बुगाटी की हाल ही में पेश की गई शिरोन (Chiron us) में 8 लीटर 16 सिलैंडर इंजन लगा है जो 1,500 हार्सपावर की ताकत पैदा करता है जो बेहद पावरफुल इंजन है। अब जरा कोनिगसेग की अगेरा (Agera) पर नजर डाल लें जिसमें 5.0 लीटर वी8 इंजन लगा है जो 1,341 हार्सपावर पैदा करता है जिससे ईंधन की बचत भी होती है।