Thursday, April 28, 2016-8:56 AM
3.4 सैकेंड में पकड़ लेगी 0-100 कि.मी. की रफ्तार
जालंधर : ऑटो जगत में लैम्बॉर्गिनी को एग्रेसिव लुक, लग्जरी, क्लास और रफ्तार का परफैक्ट कम्बीनेशन कहा जाता है। इस इटैलियन लग्जरी स्पोटर्स कार ब्रैंड के हर मॉडल का लोगों को बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। दिसम्बर 2015 में दिल्ली में लैम्बॉर्गिनी की डीलरशिप ने इस ब्रैंड की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा की जाने वाली हरकन स्पीडर कार की एक झलक दिखाई थी, जिस दौरान इसका पोस्टर भी रिलीज किया गया था।
फ्रैंकफर्ट मोटर शो में अपना टीजर पेश करने के बाद अब फिर लैम्बॉर्गिनी हरकन स्पीडर एल. पी. 610-4 चर्चा में है। खबर के मुताबिक लैम्बॉर्गिनी हरकन स्पीडर एल. पी. 610-4, 5 मई 2016 को भारत में लांच होने जा रही है। इसके लांचिंग के दौरान लैम्बॉर्गिनी के मुंबई शोरूम में एक इवैंट भी रखा जाएगा। आज हम आपको बताने जा रहें हैं इस कार के कुछ खास फीचर्स के बारे में-
डिजाइन
इसमें ट्रैडीशनल डिजाइन को बरकरार रखा गया है, लेकिन लैम्बॉर्गिनी हरकन स्पीडर में पुराने मॉडल हरिकिन की तरह सालिड रूफ नहीं दी गई है। इसमें कन्वर्टेबल डिजाइन को एड किया गया है जिसके रूफ को 50 कि. मी. प्रति घंटा की रफ्तार पर खुलने में सिर्फ 17 सैकेंड्स का समय लगता है। इस कार को 11 स्टैंडर्ड रंगों में उपलब्ध किया जाएगा, जिनमें इंटीरियर कस्टमाइजेशन की आप्शन भी मिलेगी।
इंजन
इंजन की बात की जाए तो इस सुपरकार में 5.2 लीटर का वी10 इंजन लगा है जो 610 बी.एच.पी. की ताकत और 8,250 आर.पी.एम. पर 560 एन.एम. टार्क पैदा करता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो इसे 0 से 100 कि. मी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 3.4 सैकेंड्स का समय लगता है।
टॉप स्पीड
लैम्बॉर्गिनी हरकन स्पीडर एल. पी. 610-4 की टॉप स्पीड 324 कि. मी. प्रति घंटा की है।
खास सेफ्टी फीचर्स
चालक की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए लैम्बोर्गिनी हरकन स्पीडर की ड्राइवर सीट पर डुअल स्टेज एयरबैग्स दिए गए हैं, साथ ही इसकी दूसरी सीट पर भी फ्रंट अडैपटिव पैसेंजर एयर बैग्स के साथ-साथ साइड एयर बैग्स भी मौजूद हैं।
कीमत
5 मई को लांच होने जा रही लैम्बोर्गिनी हरकन स्पीडर एल. पी. 610-4 की भारतीय बाजार में कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए होगी।