लैंड रोवर ने किया अपनी कॉम्पैक्ट SUV पर टेस्ट (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Thursday, June 16, 2016-5:59 PM

जालंधर - ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर की डिस्कवरी स्पोर्ट ने मिड-साइज लक्जरी SUV में दुनिया भर में अपना नाम बनाया है। हाल ही में इस कार पर कंपनी ने एक टेस्ट किया है। इस टेस्ट में 100-टन की ट्रेन को इस कार द्वारा खींचा गया जो एक बोइंग-757 विमान के बराबर थी, जिसमें इस SUV ने ट्रेन को खींच सबसे ज्यादा पावरफुल होने का प्रमाण दिया है।

इस प्रदर्शन में कार की टोइंग कैपेबिलिटी को पेश किया गया है। इस कार में 2.2 लीटर का Ingenium डीजल इंजन मौजूद है जो 177.5bhp की पावर और 430Nm का  टार्क जनरेट करता है। इस टेस्ट को 10 किलोमीटर के ट्रेक पर रिहाइन रिवर के उपर हेमिसहोफन ब्रिज (स्विट्ज़रलैंड) में किया गया। 

इस कार का भार 2,500 किलोग्राम (2.5 टन) है और हैरत की बात तो यह है कि इसने अपने वजन से 60 गुना ज्यादा वजन को खींच लिया, लेकिन इसके लिए कार के  नीचे रेल व्हील्स लगाए गए। इस टेस्ट को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते हैं।


Latest News