Saturday, April 9, 2016-9:25 AM
जालंधर : लैपटॉप और डैस्कटॉप की बिक्री कम हो रही है और लोग कम्प्यूटर पर होने वाले रोजाना के कामों के लिए टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं। अब तो कई टैक कम्पनियों का फोकस इस बात पर है कि ऐसे डिवाइस को बनाया जाए जो टैबलेट के साथ कम्प्यूटर पर होने वाले काम भी करेगा। माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी बड़ी कम्पनियां तो अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं कि आपके बैग में लैपटॉप की जगह उन टैबलेट्स को जगह दे सकें लेकिन क्या सच में ये डिवाइस लैपटॉप को रिप्लेस करते हैं :
9.7 इंच वाला आईपैड प्रो
लैपटॉप को रिप्लेस करने वाला एप्पल का लेटैस्ट आईपैड प्रो। यह 9.7 इंच वाली बेहद अमेजिंग मशीन (शुरूआती कीमत 49,900 रुपए) है जो आईपैड प्रो 12.9 इंच वाले वर्जन से सस्ता है। इसमें एप्पल पैंसिल का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे चित्रकारी और फोटो-एडीटिंग की जा सकती है और इसमें स्पैशल फोटोशॉप एप्स भी दिए गए हैं। एप्पल इसके साथ फोल्ड होने वाले की-बोर्ड की पेशकश भी करता है जो अच्छा विकल्प तो है लेकिन छोटा होने के कारण इससे टाइप करना मुश्किल है।
टैक इंसाइडर के रिव्यू में कहा गया है कि कुछ देर इस्तेमाल करने पर हाथ दुखने लगते हैं। यह आई.ओ.एस. पर चलता है और अगर एप्पल ऐसा टैबलेट डिवाइस बनाना चाहता था जो लैपटॉप को रिप्लेस कर दे तो अपने पी.सी. ऑप्रेटिंग सिस्टम ओ.एस. एक्स का इस्तेमाल क्यों नहीं किया यह सवाल खड़ा होता है। इसमें डैस्कटॉप जैसे एप्स एडोब क्रिएटिव सूट, ऑफिस का फुल वर्जन दिया गया है लेकिन यह मानना मुश्किल है कि आईपैड प्रो लैपटॉप को रिप्लेस कर सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी टैबप्रो एस
पहला आई.ओ.एस. डिवाइस जिसे लैपटॉप को रिप्लेस करने के लिए बनाया गया था। यह भी 9.7 इंच वाले आईपैड प्रो जैसा ही है हालांकि इसमें कुछ फर्क रखा गया है। इसमें बड़ी डिस्प्ले (12.9 इंच) है और की-बोर्ड बड़ा है जिससे हाथ कम दुखते हैं। इसे खरीदने के भी दो ही कारण हो सकते हैं या तो वैब ब्राऊजिंग करना या फिर स्ट्रीमिंग आदि। अगर आप आम इंटरनैट यूजर हैं तो बड़ी स्क्रीन अच्छी है। 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो की शुरूआती वैरिएंट (वाई-फाई) की कीमत 63,990 रुपए है जो कई बेहतरीन लैपटॉप्स से महंगा है।
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4
जहां तक टैबलेट से लैपटॉप के रिप्लेस करने की बात है तो यह डिवाइस बखूबी काम करता है। इसमें एप्पल पैंसिल की तरह सर्फेस पैन, एडोब फोटोशॉप और लाइटरूम का फुल वर्जन और बेहतर प्रतिक्रिया देने वाला टचपैड दिया गया है।
विंडोज 10 पर चलने के कारण यह पी.सी. के अलावा टैबलेट के एप्स को भी सपोर्ट करता है लेकिन आई.ओ.एस. स्टोर ऐसा नहीं है। इसके अलावा 12.3 इंच की टच स्क्रीन भी छोटी नहीं है। सर्फेस प्रो 4 में 128 जी.बी. स्टोरेज और 4 जी.बी. रैम मिलती है। इंटेल कोर एम प्रोसैसर पर चलने वाले इस डिवाइस के शुरूआती वैरिएंट की कीमत 89,990 रुपए है। इसके अलावा वीडियो गेम खेलने और एडोब क्रिएटिव सूट यूजर्स के लिए इंटेल आई7 और 16 जी.बी. रैम वाला ऑप्शन भी उपलब्ध है। इसमें कोई शक नहीं है कि यह टैबलेट लैपटॉप को रिप्लेस कर सकता है लेकिन इतनी ज्यादा कीमत होना इसे खरीदने वालों के मन में नकारात्मक सोच ला सकता है।