LeEco ने भारत में लांच किए दो बेहतरीन स्मार्टफोन

  • LeEco ने भारत में लांच किए दो बेहतरीन स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, June 8, 2016-3:49 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco ने भारतीय बाज़ार में आज अपने दो नए फोन LeEco Le 2 और Le मैक्स 2 को पेश किया है। Le मैक्स 2 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है और यह दो वर्जन में उपलब्ध है। इसका एक वर्जन 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जबकि इसके दूसरे वर्जन में 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इनकी कीमत 22,999 रुपए और 29,999 रुपए है।

 
LeEco Le 2 के फीचर्सः
Le मैक्स 2 में 5.7-इंच QHD डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 2.15GHz क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी दिया गया है। 21 MP के रियर और 8 MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस इस स्मार्टफोन में 3100mAh की बैटरी भी दी गई है।
 
LeEco Le Max 2 के फीचर्सः
5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.8GHz के कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3GB की रैम भी दी गई है। यह फोन 16 MP के रियर कैमरा और 8 MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ पेश किया गया है। इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन 3000mAh की बैटरी से लैस है।
 
दोनों डिवाइसेस को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है दोनों में 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है। दोनों USB टाइप-C पोर्ट से लैस है। दोनों में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। दोनों एंड्राइड मार्शमैलो v6.0.1 पर काम करते हैं।

Latest News