इस माऊंटेन बाइसिकल में लगी है 4 जीबी रैम

  • इस माऊंटेन बाइसिकल में लगी है 4 जीबी रैम
You Are HereGadgets
Tuesday, April 26, 2016-11:57 AM

जालंधर : चाइनीज कम्पनियों में लीईको एक ऐसा नाम है जो विश्व भर में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। हाल ही में कम्पनी ने इलैक्ट्रिक कार को पेश किया है और कम्पनी का Le Syvrac भी फेमस प्रोडक्ट है। Le Syvrac एक माऊंटेन बाइक है जिसपर स्मार्टफोन लगा है। यह इंवेंशन गूगल के एंड्राॅयड साॅफ्टवेयर पर चलती है और इसके हैंडलबार पर 4 इंच की डिस्प्ले लगी है।

हैंडलबार पर लगा स्मार्टफोन क्वार्ड कोर प्रोसैसर पर चलता है और 4 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा इसमें लेजर प्वाइंटर, हार्ट रेट सैंसर और बिल्ट इन स्पीकर तथा कैमरा लगा है। Le Syvrac में लगी लेजर दोनों तरफ से लाल रोशनी छोड़ती है जिससे राइड सुरक्षित हो सके। इसमें अलार्म सिस्टम और एप कम्पेटिबिलिटी दी गई है जिससे ट्रैकिंग डाटा मिल जाता है। यह बाइक पहले से ही चाइना में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 800 डाॅलर लगभग 53,000 रुपए है।


Latest News