Friday, April 22, 2016-4:17 PM
जालंधर: गूगल द्वारा ड्राइवरलैस कार को लॉन्च करने से पहले ही चीन की एक मोबाइल बनाने वाली कंपनी leeco ने नई सुपरकार को बनाकर शो किया है। यह एक इलेक्टिक कार है जिसके कंसेप्ट मॉडल को तैयार कर बीजिंग ऑटो शो में प्रदर्शित किया जा रहा है।
कंपनी ने इसे बनाने के लिए एस्टन मार्टिन और फैराडे फ्यूचर जैसी कंपनियों से हाथ मिलाया है। इस सुपरकार में आगे की तरफ एक बड़ी-सी एलईडी डिस्पले दी गई है जिस पर जरूरी सूचनाएं डिस्पले होती है। यह ड्राइवरलैस कार लगभग 210 किमी प्रतिघंटा की तेज़ रफतार से दौड़ सकती है।
इस कार में पूरी तरह से ऑटोमेटिक ड्राइविंग सिस्टम्स दिया है जिसमें सेल्फ-पार्किंग कंट्रोल्ड वाया वॉयस कमांड्स फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमे फेस रिकग्निशन, पाथ रिकग्निशन और इमोशन रेकग्निशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस सुपरकार में फोल्डेबल स्टीयरिंग व्हील है जिसे फोल्ड करते ही यह सेल्फ-ड्राइविंग मोड में चली जाती है। लीको कंपनी का मानना है कि यह ऑल-इलेक्ट्रिक बैटरी कॉन्सेप्ट कार टेस्ला मोटर्स की मॉडल ई को तगड़ी चुनौती देगी। लीको के मुताबिक यह कार सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी के रूप में भी काम कर सकेगी।