31 मई को लांच होगा Lenovo Zuk Z2

  • 31 मई को लांच होगा Lenovo Zuk Z2
You Are HereGadgets
Monday, May 23, 2016-5:22 PM

जालंधरः  चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो 31 मार्च को चीन में एक इवेंट आयोजित करने वाली है । इस इवेंट के दौरान कंपनी अपना नया स्मार्टफोन ज़ूक ज़ेड2 लांच करने की तैयारी कर रही है। इसके कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए है। 

कंपनी द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट में इसके क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आने की जानकारी दी गई है। अब माना जा रहा है कि लेनोवो इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लांच कर सकती है। कंपनी ने पिछले महीने ही ज़ूक ज़ेड2 प्रो स्मार्टफोन चीन में लांच किया था। Zuk Z2 की टीजर तस्वीर जारी कर दी गई है।  

ज़ूक के सीईओ चैंग चेंग ने अपने वीबो अकाउंट पर लेनोवो Zuk Z2 हैंडसेट की तस्वीर साझा की। इसके अलावा एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने इस स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सेनॉस 8 ऑक्टा 8890 14एम 64-बिट प्रोसेसर होने की पुष्टि भी की। सैमसंग की फ्लैगशिप एस7 सीरीज में भी यही प्रोसेसर दिया गया है।  लेनोवो के नए स्मार्टफोन Zuk Z2 के 1,799 चीनी युआन (करीब 18,500 रुपए) में लांच होने की उम्मीद है।

स्पेसिफिकेशन की बात की जाएं तो इस स्मार्टफोन में (1920 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 4.7/5 इंच का एचडी आईपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले हो सकता है। फोन के स्नैपड्रैगन और ऑक्टा-कोर एक्सेनॉस 8 ऑक्टा 8890 प्रोसेसर के साथ दो वेरिएंट में आने की खबरे हैं। इसके अलावा इस फोन में 4 जीबी या 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा । लेनोवो Zuk Z2 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 MP रियर कैमरा होगा जबकि फ्रंट कैमरा 8 MP होगा। यह फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।


Latest News