Tuesday, May 10, 2016-1:49 PM
जालंधरः अगर आप भी एक बेहतरीन फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो लेनोवो का यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट आॅप्शन हो सकता है। लेनोवो Z1 नाम से भारत में लांच हुए इस स्मार्टफोन की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है।
चीन में इस स्मार्टफोन को ज़ूक Z1 नाम से बेचा गया है जबकि भारत में कंपनी ने इसे 'लेनोवो ज़ेड1-पावर्ड बाय ज़ूक' नाम से पेश किया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि फोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित सायनोजेन ओएस 12.1 पर चलता है। इसका मतलब है कि यूजर को फोन को कस्टमाइज करने के लिए ढेर सारे विकल्प मिलेंगे।
लेनोवो Z1 के स्पेसिफिकेशन की बात की जाएं तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी (1920 X 1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह 2.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर से लैस है और मल्टी-टास्किंग के लिए मौजूद है 3 G रैम। यह डुअल सिम स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट का रियर कैमरा 13 MP का है और फ्रंट कैमरा 8MP का।
इनबिल्ट स्टोरेज 64 GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी 4100 MAhकी बैटरी। इसके बारे में 4G नेटवर्क पर 526 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 38 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया था।