Tuesday, June 21, 2016-1:44 PM
जालंधर - साउथ कोरिया की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने लेटेस्ट X बूम प्रो स्पीकर्स CM9960 पेश किए हैं जिन्हें खास तौर पर एक्सीलेंट ऑडियो क्वालिटी के साथ पावरफुल साउंड आउटपुट देने के लिए बनाया गया है। इसमें X बूम प्रो DJ इफेक्ट और DJ मिक्सर ऑप्शन मौजूद हैं। इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
पावरफुल प्लेबैक देने के लिए इसमें CD प्लेयर दिया गया है जो ट्रेक्स को स्पिंन करने में मदद करेगा साथ ही इसमें मल्टी कनेक्टिविटी ऑप्शन मौजूद है जिसकी मदद से आप इसे किसी भी डिवाइस के साथ अटैच कर सकेंगे। यह स्पीकर 4800 वॉट RMS आउटपुट देते हैं और इसे मोबाइल एप की मदद से भी कन्ट्रोल किया जा सकता है। DJ इफेक्ट देने के साथ इससे आप साउंड को एप की मदद से रिकार्ड कर सकते हैं। इसमें हैडफोन मॉनिटरिंग मोड भी दिया गया है जिससे आपको सोर्स A और सोर्स B को मैनेज करने में मदद मिलेगी।