जल्द ही लांच हो सकती है महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार (तस्वीरें)

  • जल्द ही लांच हो सकती है महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार (तस्वीरें)
You Are HereGadgets
Tuesday, May 10, 2016-5:50 PM

जालंधर - भारत की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा जल्द ही अपनी नई फोर-सीटर इलेक्ट्रिक कार के 2016 मॉडल को लेकर आ रही है जो सभी मामलों में आज की कारों से बेहतर होगी। इस कार के फीचर्स नीचे दिए गए हैं।
चार्जिंग -
महिंद्रा की यह कार घरेलू प्लग से ही 9 घंटों में पूरी चार्ज होकर 63mph (101 किलोमीटर) तक का रास्ता तय कर सकेगी।
रेसिंग टेक्नोलॉजी -
रिमोट एप की मदद से आप इस कार के दरवाजों को लॉक और अनलॉक कर सकेंगे। इसमें एमरजेंसी तकनीक भी दी गई है जो एमरजेंसी में 90 मिनट में 95 प्रतिशत तक कार को फास्ट चार्ज कर देगी। कंपनी ने इसमें ऑन-बोर्ड टेलीमैटिक्स सिस्टम दिया है जो कि महिंद्रा की फार्मूला ई कारों में दिया जाता है।
अन्य फीचर्स, कीमत -
कीमत और फीचर्स की बात की जाए तो ड्यूल एयबैग्स और स्टेबिलिटी कंट्रोल्स के साथ यह कार 12,50,653 रुपए कीमत में और नए एयर कॉन नाम के फीचर, अलॉए व्हील्स, लैदर सीट्स और रिवर्सिंग कैमरे के साथ यह कार 14,43,342 रुपए कीमत में लांच हो सकती है।


Latest News