MWC 2016: MediaTek ने लांच किया Helio P20 प्रोसेसर

  • MWC 2016: MediaTek ने लांच किया Helio P20 प्रोसेसर
You Are HereGadgets
Tuesday, February 23, 2016-4:19 PM

जालंधरः बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस 2016 में MediaTek ने P सीरीज का नया प्रोसेसर Helio P20 पेश किया जो इस साल के मिड से स्मार्टफोन में मिलना शुरू हो जाएगा। Helio P20 में पावर इफिशिएंसी में काफी इंप्रूवमेंट किया है। 

कंपनी का दावा है कि यह Helio P10 चिपसेट के मुकाबले 25 फीसदी कम पावर की खपत करेगा। इसमें ऑक्टाकोर ARM Cortex A53 सेटअप दिया गया है जो 2.3GHz की मैक्सिमम स्पीड देगा। यह कंपनी का पहला चिपसेट है जो सैमसंग के LPDDR4X रैम को सपोर्ट करेगा। 

कंपनी के मुताबिक यह LPDDR3 के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा बैंडविथ और 50 फीसदी पावर सेविंग करेगा। इस प्रोसेसर में ड्यूल सिम स्टैंडबाइ सपोर्ट दिया गया है साथ ही इसमें एक ऐसा फीचर भी होगा जिससे LTE के जरिए HD वीडियो भेजा जा सकता है। इसके अलावा इसमें 300Mbps डाउनलोडिंग और 50Mbps अपलोडिंग स्पीड मिलेगी।

इस प्रोसेसर में कई फीचर्स हैं जो क्वालकॉम के नए प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 को टक्कर दे सकते हैं। यह प्रोसेसर स्मार्टफोन में कितना कामयाब होता है यह तो आने वाला समय बताएगा। कई बार ज्यादा फीचर्स वाले प्रोसेसर मोबाइल ओवर हीट की वजह भी बनते हैं।

 


Latest News