Meizu ने लांच किया m3 नोट

  • Meizu ने लांच किया m3 नोट
You Are HereGadgets
Thursday, April 7, 2016-12:34 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने अपना एम3 नोट स्मार्टफोन में लांच किया है। यह पिछले साल लांच किए गए मेज़ू एम2 नोट का अपग्रेडेड वेरिएंट है। मेज़ू एम3 नोट के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 799 चीनी युआन (करीब 8,220 रुपए) में मिलेगा। वहीं, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,280 रुपए) रखी गई है। इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में भी लांच किया जाएगा।

स्मार्टफोन में 5.5 इंच का 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। मेज़ू एम3 नोट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यूज़र 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज और 3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज में से चुनाव कर पाएंगे। आप 128GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। यह हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है, यानी आप एक वक्त पर दोनों सिम कार्ड या फिर एक सिम कार्ड और एसडी कार्ड का ही इस्तेमाल कर पाएंगे।

रियर कैमरा 13 MP का है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटो-फोकस फ़ीचर से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन की अहम खासियतों में से एक है 4100 MAh की बैटरी। इसके बारे में 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है। एक और फ्लैगशिप फ़ीचर फिंगरप्रिंट सेंसर है।