समुद्र में लग्जरी होटल से कम नहीं है मर्सीडीज की Arrow 460

  • समुद्र में लग्जरी होटल से कम नहीं है मर्सीडीज की Arrow 460
You Are HereGadgets
Friday, April 22, 2016-10:51 AM

इसके केवल 10 यूनिट्स ही बनाए जाएंगे एक देश के लिए सिर्फ एक बोट ही उपलब्ध करवाई जाएगी
जालंधर : मर्सीडीज बैंज की एस-क्लास कन्वर्टेबल हर मामले में एक परफैक्ट कार है। यह सुंदर, पावरफुल है और इसके अंदर का डिजाइन किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है लेकिन यह पानी में नहीं चल सकती। इसलिए कम्पनी ने एस-क्लास जैसे कम्फर्ट, डिजाइन और स्टाइल को इस याट (मर्सीडीज बैंज Arrow 460 Granturismo) के रूप में पेश किया है। 
2012 में पेश किया था कांसैप्ट:
वर्ष 2012 में मर्सीडीज बैंज ने मोनाको याट शो में इसे पेश किया था और तब यह सिर्फ एक कांसैप्ट ही था। मर्सीडीज ने इसे याट बनाने वाली कम्पनी सिल्वर एरो मरीन के साथ मिलकर बनाया गया है और इसे मर्सीडीज बैंज एरो 460 Granturismo का नाम दिया गया है।
लम्बाई: 
Arrow 460 Granturismo एक 14 मीटर (45.9 फुट) लम्बी याट है जो पानी के ऊपर चलने वाले किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है जहां पर हर कोई एक रात तो जरूर बिताना चाहेगा। 
डिजाइन: 
बाहर से देखने पर जहां यह मर्सीडीज की लग्जरी कार की तरह लगती है, वहीं इसके इंटीरियर के बारे में मर्सीडीज ने साफ तौर पर कहा है कि हर याट का इंटीरियर दूसरे से अलग होगा। मर्सीडीज के मुताबिक यह ओपन टॉप वाला बैस्ट जहाज है जिसमें कैबिन में मौजूद लोगों की प्राइवेसी का ख्याल रखा गया है। 
इसमें 10 लोगों के बैठने की जगह होगी। इस याट के फाइनल वर्जन में एक लग्जरी बाथरूम यूनिट, अलग-अलग ड्रैसिंग रूम, एयर-कंडीशङ्क्षनग सिस्टम और बर्फ बनाने वाली मशीन के साथ वाइन टेबल होगा। 
इंजन :
इसमें ट्विन Yanmar 6LY3-ETP डीजल इंजन लगे हैं और प्रत्येक 480 हार्सपावर की ताकत पैदा करने में सक्षम है। 
टॉप स्पीड :
Arrow 460 से 30 नाट्स की रफ्तार पर समुद्र की सैर की जा सकती है और इसकी टॉप स्पीड 40 नाट्स से ज्यादा है।
कीमत:
फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके शुरूआती वेरिएंट की कीमत 1.7 मिलियन डॉलर या उससे ज्यादा हो सकती है।


Latest News