मर्सिडीज बेंज ने भारत में लांच की नई सर्विस (तस्वीरें)

  • मर्सिडीज बेंज ने भारत में लांच की नई सर्विस (तस्वीरें)
You Are HereGadgets
Tuesday, July 19, 2016-5:30 PM

जालंधर - जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए 'My Mercedes My Service' नाम की पहली आफ्टर सेल्स एंड सर्विस सपोर्ट शुरू की है। इस नए अभियान में कंपनी कम कीमत पर डिजिटल सर्विस ड्राइव, प्रीमियर एक्सप्रेस सर्विस और स्टार ऐस मेंटेनेंस सर्विस पैकेज देगी। 

डिजिटल सर्विस ड्राइव में ग्रहक iOS एप्प की मदद से कार सर्विस करवाने के लिए बुकिंग करवा सकतें हैं। इस एप्प से ग्राहकों को SMS द्वारा रियल टाइम व्हीकल सर्विस अपडेट्स दिए जाएंगे। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी कारों के सर्विस टाइम को एक दिन से घटा कर दो घंटों का कर दिया है। 

Star Ease मेंटेनेंस पैकेज प्रोग्राम के तहत कंपनी ग्राहकों को 45 फ्लेक्सिबल ऑप्शन देगी। इसमें 4 साल के बीच खरीदी गई कारों पर कंपनी 5 साल या 50,000 km का पैकेज देगी। साल 2012 के बाद कार खरीदने वाले ग्राहक इस फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं।


Latest News