एंड्रॉयड के लिए कई मजेदार फीचर्स के साथ आया Hub Keyboard

You Are HereGadgets
Wednesday, February 24, 2016-3:22 PM
जालंधरः माइक्रोसॉफ्ट ने गराज प्रोजेक्ट के तहत एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए एक कीबोर्ड एप्प Hub Keyboard लांच किया है जो काफी दिलचस्प है। इस कीबोर्ड में चैट के दौरान कंटेंट शेयर करना काफी आसान बनाया गया है। इस कीबोर्ड में कई फीचर्स हैं जिससे दोस्तों से चैट करना पहले से आसान हो गया है। इसके खास फीचर्स में एक कॉन्टेक्ट शेयर करने का फीचर है। 
 
अगर आपको किसी को कॉन्टैक्ट सेंड करना है तो आप सिर्फ कॉन्टैक्ट का नाम लिखेंगे और उसे सेंड करने का ऑप्शन आएगा। इसके अलावा इसमें क्लिपबोर्ड का ऑप्शन मिलेगा जिसमें पहले के कॉपी किए गए कंटेंट्स सेव होते हैं और आप यहां ऑर्गनाइज करके भेज सकते हैं।
 
इस कीबोर्ड की दूसरी खासियत यह है कि माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्टस जैसे Office और PowerPoint की फाइल्स को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। आप चाहें तो पावरप्वाइंट का स्लाइड और वर्ड फाइल किसी को भेज सकते हैं। ऐपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में मशहूर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कीबोर्ड एप्प Swiftkey को खरीदा है।

Latest News