इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई 10,000 रुपए की कटौती

  • इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई 10,000 रुपए की कटौती
You Are HereGadgets
Thursday, August 18, 2016-12:54 PM
जालंधरः तकनीक क्षेत्र की दिग्गज कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लूमिया सीरीज के तीन स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। अमरीका में माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 950, लूमिया 950 एक्सएल और लूमिया 650 की कीमते घटाई गईं हैं। 
 
 
कंपनी ने लूमिया 650 को फरवरी में लांच किया था। लांच के सिर्फ छह महीने के दौरान कीमतों में कटौती की है। कीमतों में कमी के बाद इस स्मार्टफोन का दाम 149 डॉलर (10,000 रुपए) हो गया है। कंपनी ने लूमिया 650 की एक्सेसरीज की कीमतों को भी कम किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इन स्मार्टफोन की कीमतें अमरीका और कनाडा में घटाई गई हैं। ऊम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारत में भी इस हैंडसेट की कीमत घटाई जाएगी। 
 
 
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल स्मार्टफोन पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में लांच किए गए थे। माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 को 549 डॉलर (करीब 36,700 रुपए) में लांच किया गया था। कटौती के बाद अब इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 26,700 रुपये) हो गई है। माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 एक्सएल को 649 डॉलर (करीब 43,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था और अब यह 499 डॉलर में उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन भारत में एक महीने बाद लांच किए गए थे। केपनी ने इनकी कीमत 43,699 और 49,399 रुपए रखी थी। माना जा रहा है कि भारत में जल्द ही कीमतें आधिकारिक तौर पर घटाईं जाएंगी। कुछ ई-कॉमर्स साइट्स पर ये क्रमशः 30,000 और 34,999 रुपए में उपलब्ध हैं।
 

Latest News