Sunday, February 21, 2016-11:38 AM
जालंधरः माइक्रोसॉफ्ट हाल ही में अपनी आऊटलुक डाट काम ईमेल सर्विस के प्रीमियम वर्जन को टैस्ट कर रही है। इस नई सर्विस को आऊटलुक डाट काम प्रीमियम का नाम दिया गया है और सॉफ्टवेयर मेकर की तरफ से इस सर्विस को सिर्फ़ कुछ सीमित यूज़र्स द्वारा ही टैस्ट किया जाएगा। हालाकि माइक्रोसॉफ्ट ने 2014 में आऊटलुक डाट काम के इस कस्टम डोमेन को हटा दिया था परन्तु अब यह माइक्रोसॉफ्ट प्रीमियम सर्विस के टैस्ट का एक हिस्सा है।
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि फ़िलहाल इस को एक प्रयोग के तौर पर ही टैस्ट किया जा रहा है क्योंकि हम हमेशा ऐसे फीचर्स की ही जांच करते हैं जिन की ज़रूरत हो और जो दिलचस्प भी हो। कंपनी की तरफ से इस के इलावा इस बारे में कुछ ओर शेयर नहीं किया गया। इस सर्विस को फ़िलहाल इस हफ्ते में सिर्फ़ मौजूदा यूज़र्स के लिए ही जारी किया जा रहा है। यह नयी आऊटलुक डाट काम'आफिस 365 पर आधारित है जिस में अब वाले सभी फीचर्स दिए जाएंगे जिन में आटोमैटिक फ्लाइट इन्फारमेशन, स्मार्ट ऐडरस्स बुक जैसे फीचर शामिल हैं।