Dell ने लीक की ब्लैक फ्राईडे सेल की सबसे अच्छी डील्स

  • Dell ने लीक की ब्लैक फ्राईडे सेल की सबसे अच्छी डील्स
You Are HereGadgets
Saturday, October 24, 2015-11:03 AM

नई दिल्लीः ब्लैक फ्राईडे सेल अभी एक महीने की दूरी पर है लेकिन फिर भी इन्होंने लिमेटिड-टाईम ऑफर्स शुरू कर दिए है। इन ऑफर्स के चलते सेल से खरीदारी करने पर यह एक अच्छी ड़ील साबित हो सकती है। इसमे हैरीनी की बात यह है कि इस ड़ीलस में सिर्फ डैल लैपटॉप्स ही शामिल नही है ,इसके साथ-साथ और डिवाइसिस भी इस पर नज़र जमाए हुए है। यह डिवाइसिस अाॅनलाइन ही उपलब्ध करवाई जाएगी । यह सेल (गुरुवार) 26 नवंबर को 6 pm ET और 3 pm PT को शुरू होगी। इसकी कतार में यह डिवाइसिस शामिल है-

Microsoft Xbox One Bundle 
इस को एक गरेट ड़ील कहा जा सकता है, यह एक गेमिंग कंसोल है जो कंट्रोलर के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा है, इसमे 500GB की मैमरी दी गई है।जिसपर अाप फलोउट 4 और गियर्स ऑफ़ वॉर जैसी गेंमस खेल सकते है। इस अल्टीमेट एडिशन की कीमत $299.99 रखी गई है।
 
Vizio M60-C3 60-inch 4K TV
अगर अाप 4K TV को खरीदना चाहते है तो Vizio का यह TV अापको बाकी माॅड़लस के मुकाबले अाधी कीमत में मिल सकता है। यह एक 60- इंच का टेलीविज़न है जो काफी अचछी पिक्चर क्वालिटी देता है ,इसकी कीमत  $1,299 रखी गई है ।मगर इस सेल में इसकी शुरूअाती कीमत $799.99  रखी गई है। इसकी सेल  27 नवंबर को 12 a.m ET(शुक्रवार) को और 9 pm PT(गुरुवार) को शुरू की जाएगी।
 
Alienware 15 gaming laptop
यह डैल मैनुफैक्चर्ड़ लैपटाप है ,इसमे सिक्स्थ-जनरेशन "स्काईलेक" इंटेल कोर i7 प्रोसेसर लगाया गया है इसके साथ इसमे Nvidia GTX 970M GPU भी दिया गया है। यह लैपटाप 15.6 इंच के साथ (1,920 *1,080) का पिक्सेल रेसोलुशन देता है। इसकी कीमत $1199.99 रखी गई है।
 
Alienware X51 gaming desktop
यह लैपटाप K-सीरीज सिक्स्थ-जनरेशन कोर i7 प्रोसेसर के साथ दिया जा रहा है,इसके साथ इसमे Nvidia का जी फोर्स GTX 960 GPU दिया गया है। इसकी कीमत $1249.99 रखी गई है।
 
Dell Inspiron 14 3000
अगर अाप एैसा लैपटाप चाहते है जो सस्ता होनो के साथ-साथ अापकी सभी जरूरतो को भी पूरा करे तो इसे खरीदना अापके लिए एक सही डिसीजन साबित हो सकता है। यह अापकी सभी बेसिक रिक्वायरमैंट को पूरा करता है।इस लैपटाप की कीमत $149.99 रखी गई है।
 

Latest News