Milagrow ने भारत में लांच किया रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, जानिए कीमत

  • Milagrow ने भारत में लांच किया रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, जानिए कीमत
You Are HereGadgets
Monday, July 11, 2016-4:48 PM

जालंधरः हर कोई चाहेगा कि जब वह थका हारा ऑफिस से घर वापिस आए तो घर साफ-सुथरा दिखे। लेकिन कई बार आप रोजमर्रा की जिदंगी में घर की सफाई करना भूल जाते है । ऐसे में आप जान - बूझकर अपने घर में बिमारियों को आमंत्रण देते है। इस बात को ध्यान में रखते हुए Milagrow ने बाजार में AguaBot 5.0 रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर पेश किया है जो 5th जनरेशन रोबोटिक सॉफ्टवेयर से लैस है और यह सफाई का काम कर सकता है।

 

AguaBot 5.0 रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर भारत का पहला ऐसा फ्लोर रोबोट है जो फुल वेट मोपिंग और साफ़-सफाई कर सकता है। यह ड्यूल सक्शन कंट्रोल के साथ आता है, यह रिमोट कंट्रोल या ऑटोमेटिकली शुरू हो जाता है जब रोबोट को एक्स्ट्रा डर्ट दिखाई देता है। नॉर्मल मोड पर बैटरी सेव होती है, जबकि टर्बो मोड पर इसे एक्स्ट्रा पॉवर मिलती है।कंपनी ने इसकी कीमत 31,990 रुपए रखी है।


Latest News