Tuesday, May 10, 2016-12:34 PM
मोटोरोला लाएगा दुनिया का दूसरा मॉड्युलर स्मार्टफोन
जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अगले फ्लैगशिप Moto X लांच करने की तैयारी में है। लेकिन इस बार कंपनी कोई साधारण स्मार्टफोन नहीं बल्कि ऐसा स्मार्टफोन लाएगी जिसमें आप खुद से पार्ट्स लगा सकेंगे। फरवरी में एलजी ने दुनिया का पहला मॉड्यूलर फोन G5 लांच किया था। हालांकि यह एलजी से काफी अलग होगा।
पिछले दिनों Moto X की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन लीक हुई हैं। स्मार्टफोन कंपनियों पर नजर रखने वाले इवैन ब्लास ने ट्विटर मेटल बॉडी वाले स्मार्टफोन (कथित Moto X) की फोटो शेयर की है। उनके मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट- Moto X Vertex और Moto X Vector लांच करेगी। टेक वेबसाइट वर्चू बीट के मुताबिक मोटोरोला अपने अगले Moto X के लिए Amps नाम के 6 मॉड्यूल लाएगा। यानी अगले स्मार्टफोन के बैक पैनल को अलग करके इसमें बैट्री, स्टीरियो स्पीकर, कैमरा फ्सैश, ऑप्टिकल जूम, प्रोजेक्टर और दूसरे एक्सेसरीज लगाए जा सकेंगे।
Moto X Vertex के फीचर्सः-
यह Moto X Play का अगला वर्जन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ 2.4GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर होगा। इसमें लेजर ऑटोफोकस के साथ 16 MP का रियर कैमरा होगा। इसके 2GB रैम और 16GB इटरनल मेमोरी या 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट में लांच होने की खबर है।
Moto X Vector के फीचर्सः-
यह Moto X Style के अलगे वर्जन का स्मार्टफोन होगा जिसमें 5.5 इंच की क्वाड एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ 2.0GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 3 या 4GB रैम होने की खबर है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की होगी और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 13 MP का रियर कैमरा होगा। आपको बता दें कि यह Moto X Vertex से पतला होगा और इसकी बॉडी फुल मेटल की होगी।