Firefox ने निकाला ऐरर 404 का हल !

  • Firefox ने निकाला ऐरर 404 का हल !
You Are HereGadgets
Saturday, August 6, 2016-12:05 PM

जालंधर: इंटरनैट ब्राउजर की रेस में मोजिला फायरफॉक्स चाहे क्रोम से पीछे रह गया हो परन्तु फिर भी इनोवेशन के मामले में मोजिला फायरफॉक्स अभी भी क्रोम और इंंटरनैट एक्सप्लोरर को पीछे छोड़ने की तैयारी कर रहा है। ऐरर 404 की अगर बात करें तो इस का हल अभी तक न तो क्रोम ब्राउजर में मिला है और न ही इंटरनैट एक्सप्लोरर के पास। मोजिला ने इस हफ्ते अपने पायलट प्लेटफार्म पर एक नया प्राजैकट शुरू किया है जिस में सभी मिसिंग वैब्ब पेजिस को आर्चीवड ऐंट्रीज़ में रिप्लेस कर दिया जाएगा।

 

इस के साथ यूजर्स को 404एस ऐरर का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस तरह कई वैब पेजिस जो अवेलेबल न होने, उन को पहले से मौजूद इंटरनेट आर्चीवड में स्टोर किया जाएगा, इस तरह 404एस ऐरर मोजिला चाहे क्रोम से पीछे रह गया हो परन्तु फिर भी इनोवेशन के मामले में मोजिला पर नहीं देखने को मिलेगा। यह फीचर बहुत जल्द रेगुलर मोजिला फायरफॉक्स पर आ जाएगा परन्तु अभी यह सिर्फ़ एक्सपेरीमेंटल टैस्ट पायलट प्रोग्राम का ही हिस्सा है। 


Latest News