Thursday, July 14, 2016-1:44 PM
जालंधर - टेक्नोलॉजी कंपनी नेस्ट समय-समय पर नए प्रोडक्ट्स लाती रहती है। नेस्ट ने हाल ही में एक नया वाटरप्रूफ आउटडोर कैम पेश किया है जो घर की निगरानी रखने में मदद करेगा।
खास बात है कि यह बैटरी से नहीं बल्कि प्लगइन से पावर लेगा और वीडियो रिकार्ड कर सारी फुटेज को क्लाउड पर सेव करेगा। इस कैम से 130-डिग्री व्यइंग एंगल पर 1080 पिक्सल वीडियो रिकार्ड होती है। इसमें लगी 8 इंफ्रारेड LED लाइट्स रात को रिकार्ड करने में मदद करेंगी। इस कैमरे की कीमत $199 (करीब 13,319 रुपए) है और कुछ ही समय में कंपनी इसे प्री अॉर्डर के लिए उपलब्ध करेगी।