फोल्डेबल स्क्रीन के साथ विकसित हुआ नया स्मार्टफोन

  • फोल्डेबल स्क्रीन के साथ विकसित हुआ नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, February 18, 2016-3:06 PM

जालंधर: ह्यूमन मीडिया लैब की बात की जाए तो यह लैब केनेडा की सबसे प्रीमियर मीडिया लैबोरेट्रीज में से एक है। अब इस लैब के शोधकर्ताओं ने फुल-कलर के साथ हाई रेसोलुशन देने वाला फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन विकसित किया है जो स्क्रीन को मोड़ने से इनपुट को रिसीव करेगा और कार्य करेगा। 

इस डिवाइस का नाम ‘ReFlex’ रखा गया है जिसमें LG कंपनी की 720 पिक्सल को सपोर्ट करने वाली फ्लेक्सिबल OLED टच स्क्रीन डिस्पले शामिल है जो साइड में लगे सॉफ्टवेयर बोर्ड की मदद से कार्य करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 'किट कैट' वर्जन पर काम करता है। इसमें लगे सेंसर्स डिस्पले को मोड़ने पर यूज़र द्वारा लगाए गए जोर को डिटेक्ट करेंगे जिससे एप्स में इनपुट दी जाएगी। गेम्स खेलते समय यह स्मार्टफोन आपको एक्स्ट्रा डायमेंशन आदि को ऑफर करेगा।


Latest News