क्लाउड स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

  • क्लाउड स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती
You Are HereGadgets
Tuesday, June 21, 2016-1:21 PM
जालंधरः हाल ही में लांच हुए स्टोरेज की परेशानी खत्म करने वाले रॉबिन स्मार्टफोन  की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। 399 डॉलर (करीब 26,000 रुपए) की कीमत में लांच हुए इस स्मार्टफोन में 100 डॉलर (करीब 6,500 रुपए) की कटौती के बाद 299 डॉलर करीब (20,000 रुपए) है।
 
कंपनी द्वारा तय की गई इस नई कीमत में मुफ्त शिपिंग भी शामिल है। अपने अनोखे डिजाइन के अलावा रॉबिन स्मार्टफोन में यूज़र को 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा 100 GB तक की क्लाउड स्टोरेज भी मिलती है। पिछले महीने ही 19,999 रुपए के साथ भारत में लांच हुए नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफोन 5.2 इंच के फुल-एचडी (1080x1920 पिक्स्ल) डिस्प्ले के साथ आएगा। यह मिंट और मिडनाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में क्वालकॉम के हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3 जीबी के रैम का इस्तेमाल किया गया है। 32 GB की इनबिल्ट स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करेगा। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
 
नेक्स्टबिट रॉबिन में 2680 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन 13 MP के रियर और 5 MP के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस सिंगल सिम स्मार्टफोन में एलटीई, 3जी, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। कंपनी ने बताया है कि रॉबिन हैंडसेट का इस्तेमाल किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क पर किया जा सकता है। 
 

Latest News