नैक्सस फोन्स के लिए गूगल लेकर आ रही है एक खास फीचर

  • नैक्सस फोन्स के लिए गूगल लेकर आ रही है एक खास फीचर
You Are HereGadgets
Friday, August 26, 2016-2:30 PM

जालंधरः गूगल जल्द ही अपने वाई-फाई असिस्टेंट फीचर को नैक्सस फोन्स के लिए रोल आउट करने जा रही है। इस वाई-फाई असिस्टेंट फीचर की मदद के साथ यूजर्स रेंज में आने वाले कई मिलियनज़ ओपन और फ्री वाई-फाई होटसपोटस को सुरक्षित तरीको के साथ कुनैकट कर सकेंगे। इस का प्रयोग करने के लिए यूजर्स को एंड्रायड सेटिंग में जाकर गूगल पर टेप करना होगा। इस के बाद नैटवर्किंग को सेलेक्ट  कर आप फीचर को स्विच कर सकते हो जिस में टर्न ऑन और टर्न आफ की आप्शन दी होगी। 

 

एक बार स्विच ऑन करने पर डिवाइस के उपर वाले कोने में एक की-आइकन दिखाई देगा। यह आइकन आपको एक फ्री वाई-फाई  नैटवर्क के एक कनैक्शन की सूचना देगा। फ़िलहाल वाई-फाई असिस्टेंट फीचर सबसे पहले यू.एस., कैनेडा, मैक्सिको, द यू.के. और नोरडिक देशों के नैक्सस फोन्स के लिए रोलआउट किया जा जाएगा। 


Latest News