Drifting की दुनिया में इस कार ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, April 10, 2016-1:49 PM

जालंधर: दुनिया में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो ड्रिफ्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहती हैं और GT-R से अच्छी कार बनाकर दुनिया भर में मशहूर होना चाहती हैं। फास्टेस्ट कार बनाने के लक्ष्य से जापान की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने Nürburgring के कार रेसिंग ट्रैक पर अपनी नई (हैवीली मॉडिफाइड) Godzilla कार से ड्रिफ्टिंग की दुनिया में एक नया वर्ल्ड रिकार्ड बना लिया है। 

इस कार के इंजन की बात की जाए तो इसके रियर टायर्स के साथ 1,029 kW (1,380 hp) जनरेट करने वाला 4.0 लीटर इंजन लगाया गया है साथ ही तेज रफ्तार पर ड्रिफ्टिंग करने के लिए इसमे स्पेशल टायर्स भी लगाए गए हैं जिन्हें टोक्यो में बनाया गया। इस कार से Fujairah अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 3-km रनवे पर 304.96 km/h स्पीड से (30 डिग्री) ड्रिफ्टिंग की गई जिसमें यह कार सफल रही। आपको बता दें कि इससे पहले इस तरह का रिकार्ड 2013 में टोयोटा की GT86 कार ने 87 km/h (54 mph) की स्पीड से बनाया था।