Tuesday, October 13, 2015-10:42 PM
जालंधर : आपने ट्रैवल करने या घूमने के लिए कई सारे व्हीकल देखे होंगे जिसमें स्कूटर, बाइक, साइकिल, कारें शामिल हैं लेकिन यह व्हीकल इन सबसे अलग है। Lopifit नाम का यह व्हीकल न तो इलैक्ट्रिक बाइक है, न स्कूटर है और न ही ट्रेडमिल है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह है क्या? आपको बता दे कि Lopifit इन तीनों का मिश्रण है।
मिलें Lopifit के आविष्कारक से :
Bruin Bergmeester हॉलैंड के एक छोटे से गांव में रहते हैं और उन्होंने Lopifit के पांच प्रोटोटाइप बनाए हैं जो उनके घर के बैठक कक्ष में पड़े हैं। जब उन्हें Lopifit को बनाने के आईडिया के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि वह काम की वजह से सारा दिन बैठे रहते हैं जिस कारण उन्हें घर में ट्रेडमिल पर कसरत करना पसंद है।
एक दिन वह अकेले बाहर घूम रहे थे और Bruin अपने बाइसाइकिल के साथ नहीं थे। इसका मतलब कि वह फिर से बैठे हुए थे, इसलिए उन्होंने खुद सोचा कि क्यों न ट्रेडमिल घर से बाहर भी हो और इस तरह इस कमाल के व्हीकल Lopifit का जन्म हुआ।
कैसे काम करता है Lopifit :
जब आप इसके नीचे लगी बैल्ट पर पांव रखकर इसे पीछे की ओर धकेलेंगे तो यह शाफ्ट को मोड़ देता है। इसमें लगा सैंसर मूवमैंट को रजिस्टर कर बैटरी के पास लगे कम्प्यूटर को सिग्नल देता है जो मोटर को दौड़ाने में मदद करता है।
बिजली के कारण Lopifit तेजी से चलता है और आसानी से ऊंचाई पर भी चढ़ जाता है। यह व्हीकल सभी उम्र के लोगों, बड़ी-छोटी टांगों और सभी फिजिकल कंडीशंस के अनुकूल है।
कैसे खरीद सकते हैं Lopifit :
इस बाइसाइकिल का निर्माता हॉलैंड का है, Utrecht इस बाइसाइकिल को आपके कहने पर बनाएगी। इसलिए अगर आप इस कमाल की बाइसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो www.lopifit.nl पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।