अब अपनी आवाज से चला सकेंगे टी.वी. का रिमोट

  • अब अपनी आवाज से चला सकेंगे टी.वी. का रिमोट
You Are HereGadgets
Sunday, July 17, 2016-1:28 PM

जालंधर : प्लेट के वाइस रिमोट की शिपिंग फरवरी से ही शुरू कर दी गई थी लेकिन इसके 30 डाॅलर वाले कम्पैटीबल वाइस रिमोट की शिपिंग को हाल ही में शुरू किया गया है। होपर 3 और 4 ज्वाॅय के ग्राहकों के लिए सिर्फ 30 डाॅलर का यह रिमोट यूजर्स के वायस कमांड का प्रयोग कर नैवीगेट, सर्च और किसी प्रोग्राम को सिलैक्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपनी आवाज का प्रयोग कर चैनल बदल सकते हो और किसी टी.वी. शो को रिकार्ड भी कर सकते हो। यह बिल्कुल एमेजाॅन फायर टी.वी. और एप्पल टी.वी. के वाइस रिमोट की तरह ही है।

इस रिमोट की खास बात है कि यह एक यूनिवर्सल रिमोट है जिसमें क्लिक करने के लिए एक टचपैड साथ-साथ एक इलूमिनेटिड नुमैरिक मोड और बैक लाइटिंग शामिल हैं। यह वाइस रिमोट 2 आई.आर. डिवाइसिज (टी.वी./ए.यू.एक्स माडल्ज) को कंट्रोल कर सकता है।


Latest News