NVIDIA ने बनाया ड्राइवरलैस्स कारों के लिए सबसे ताकतवर CPU

  • NVIDIA ने बनाया ड्राइवरलैस्स कारों के लिए सबसे ताकतवर CPU
You Are HereGadgets
Tuesday, August 23, 2016-2:50 PM

जालंधर: इस साल जनवरी में गेमिंग प्रोसेसिंग यूनिट्स का निर्माण करने वाली मशहूर कंपनी NVIDIA ने ड्राइव पी. एक्स. 2 इन-कार सुपरकम्प्यूटर के साथ सी. ई. एस. में डेब्यू किया था। अब कंपनी ने पारकर सिस्टम लोगों के सामने पेश किया है, जिस चिप में 256 कोर प्रोसेसर बोट्स, 1.5 टेराफ्लोपस की पॉवर के साथ डीप लर्निंग बेस्ड सेल्फ ड्राइविंग ए. आई. सिस्टम को चलाने में मदद करते हैं। कंपनी की तरफ से बनाया गया पारकर सिस्टम 4के वीडियो को 60 फ़्रेम प्रति सेकेंड की रफ़्तार के साथ इनकोड कर सकता है।

 

इस सिस्टम की रफ़्तार और लर्निंग स्पीड का अंदाज़ा इस से ही लगाया जा सकता है कि यह सिस्टम 24 ट्रिलीयन डीप लर्निंग आप्रेशंस को प्रति सैंकिंड की रफ़्तार के साथ प्रोसेस कर सकता है। आटोमैटिक कार के डैश बोर्ड नीचे ऐसा फास्ट सिस्टं होने साथ भविष्य की कारों की तरफ हमारे कदम को ओर आगे बडा देता है। वोलवो के कुल 80 कार मेकर NVIDIA की तरफ से निर्मित ड्राइव पी. एक्स. 2 का प्रयोग कर रहे हैं।


Latest News