Opera ने डेस्कटॉप और एंड्रॉयड के लिए पेश किए नए टूल्स

  • Opera ने डेस्कटॉप और एंड्रॉयड के लिए पेश किए नए टूल्स
You Are HereGadgets
Thursday, May 5, 2016-12:41 PM

जालंधरः बुधवार को ओपेरा ने यह ऐलान किया है वह डेस्कटॉप और मोबाइल ब्राउज़र के लिए बिल्ड - इन एड ब्लाकिंग टूल पेश करने जा रही है। डेवल्पर्स की तरफ से पीछे मार्च महीनो में ऐलान किया गया था कि एड ब्लाकिंग, ओपेरा के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध की जाएगी, जो गुगल के क्रोम, एप्पल के सफारी और माइक्रोसॉफ्ट के एज के लिए एक अल्टरनेटिव के तौर पर काम करेगी। 

ब्राउज़र बिल्डर इस को ओर आसान बनाने की तरफ तेजी के साथ बढ़ रहा हैं जिससे यूजर्स बिना एड से इंटरनैट का प्रयोग कर सकें,परन्तु इस की गतिविधि विवादों में घिरी रहती है। ब्लाकिंग ऐडज़ वैब पेज की स्पीड को बढाती है परन्तु यह ऐडज़ फेसबुक से लेकर गुगल सर्च की तरफ से फ्री आनलाइन सर्विस को स्पोर्ट भी करती हैं। एड ब्लाकिंग डिलाफट की तरफ से अपने आप आन नहीं होती, यूजर्स सेटिंग में जाकर इसको आन कर सकते हैं। ओपेरा के मुताबिक किसी थर्ड पार्टी की तरफ से डाउनलोड करने की बजाए, एक नेटिव एड ब्लाकर का प्रयोग ब्राउज़र को तेज़ और मैमोरी की कंज़पशन को रिड्यूस करती है। 
 

Latest News