Tuesday, February 23, 2016-5:27 PM
नई दिल्ली: तेजी से उभरते स्मार्टफोन ब्रांड आेप्पो ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में आज सुपर वॉक फ्लैश प्रौद्योगिकी पेश की जो मोबाइल की पूरी बैटरी महज 15 मिनट में चार्ज करने में समर्थ है। साथ ही कंपनी ने तस्वीर को स्थिर करने वाला स्मार्टसेंसर भी पेश किया।
आेप्पो के वैश्विक उपाध्यक्ष स्काई ली ने कहा, ‘‘ हम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इन जबरदस्त प्रौद्योगिकियों को आपके साथ साझा करते हुए बहुत उत्साहित हैं।’’ कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, सुपर वॉक फ्लैश चार्ज, आेप्पो द्वारा 2014 में पेश वॉक फ्लैश चार्ज का सुधरा हुआ संस्करण है। इस समय दुनिया में 1.8 करोड़ उपभोक्ता पूर्व में पेश वॉक फ्लैश चार्ज का उपयोग कर रहे हैं। वहीं सुपर वॉक फ्लैश चार्ज केवल 15 मिनट में 2500mAh की बैटरी पूरी तरह से चार्ज कर देता है।
आेप्पो द्वारा दूसरी पेशकश स्मार्टसेंसर इमेज स्टैबलजैशन है जो मोबाइल के हल्का से हिलने पर भी स्थिर और साफ तस्वीर खींचने की सहूलियत देता है। यह स्मार्टसेंसर महज 15 मिलीसेकेंड में तीनों धूरियों-पिच, मोड़ और सबसे महत्वपूर्ण रोल पर तस्वीर को स्थिर करने में समर्थ है।