पैनासोनिक ने पेश किया टफबुक CF20 , कीमत 2.25 लाख

  • पैनासोनिक ने पेश किया टफबुक CF20 , कीमत 2.25 लाख
You Are HereGadgets
Friday, June 24, 2016-1:38 PM

जालंधरः इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माण के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने कारोबारियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज डिटैचेबल नोटबुक टफबुक सीएफ20 पेश किया, जिसकी कीमत करीब 2.25 लाख रुपए है। 

कंपनी के प्रमुख (राष्ट्रीय कारोबार) गुंजन सचदेवा ने जारी बयान में बताया कि इसे टैबलेट या लैपटॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम और मेमोरी अलग-अलग है। टैबलेट की तरह और कीबोर्ड डॉक के साथ इसका प्रोसेसर क्रमश: टर्बो बूस्ट प्रौद्योगिकी आधारित इंटेल कोर 1.1 गीगाहर्ट्ज़ और 2.8 गीगाहर्ट्ज़, ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 प्रो और विंडोज7 प्रोफेसनल है। इसका डिस्प्ले 10.1 इंच, बैटरी 2600 MAh, रैम 8 GB और इंटरनल मेमोरी 128 GB है। टैबलेट की मेमोरी 256 GB तक और लैपटॉप की 512 GB तक बढ़ाई जा सकती है। 

सचदेवा ने कहा, टफबुक सीएफ20 हमारे गौरवपूर्ण उत्तराधिकार का हिस्सा है। यह पेशेवरों को बेहतर माहौल प्रदान करने के लिए उपकरण विनिर्माण के हमारे दो दशक के अनुभव को प्रदर्शित करता है। इसकी बदौलत हमारी 60 प्रतिशत की मौजूदा बाजार हिस्सेदारी में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यह नोटबुक अगस्त से कंपनी के सभी अधिकृत रिटेलरों के पास उपलब्ध होगा।


Latest News