Saturday, July 16, 2016-12:12 PM
जालंधरः यू.एस., आस्ट्रैलिया और न्यूजीलैंड में हाल ही में लांच हुई गेम पोकेमाॅन गो ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है। बता दें कि ये गेम अभी भारत में ऑफिशल लांच नहीं हुई है लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो पोकेमॉन गो खेलने की Apk फाइल डाउनलोड करके गेमिंग का मजा ले सकते हैं।
मगर ध्यान रहे, यह गेम हर कहीं से डाउनलोड न करें। यहां तक कि गूगल प्ले स्टोर पर भी पोकेमॉन गो के नाम से मैलवेयर और वाइरस वाले ऐड मौजूद हैं। LINK यह गेम खेलने में बहुत आसान है और आपके फोन के कैमरा और जीपीएस के जरिए काम करती है। इस गेम में टिप्स के जरिए बताया गया है कि इसे कैसे खेला जा सकता है। ध्यान रहे कि इस गेम को खेलते वक्त सावधानी बरतें। बहुत से लोग पोकेमॉन को ढूंढने के चक्कर में गेम में खोए होने की वजह से दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके हैं।