प्रोफेशनल टेबलेट की तरह पेश किया गया लेनोवो का ThinkPad X1

  • प्रोफेशनल टेबलेट की तरह पेश किया गया लेनोवो का ThinkPad X1
You Are HereGadgets
Sunday, May 15, 2016-3:17 PM

जालंधर: अगर माइक्रोसाफट के सरफेस को थिंक पैड के साथ लाईनअप कर दिया जाए तो कैसे लगेगा। ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं, थिंकपैड एक्स टेबलेट इन दोनों का मिला जुला रूप है। वैसे यह लेनोवो का पहला सरफेस क्लोन नहीं है, इस से पहले एम. आई. आई. एक्स भी कंपनी की तरफ से सरफेस की टक्कर में पेश किया था। विंडोज 10 पर चलने वाला यह टेबलेट सरफेस की तरह स्टाइलिश पैन को भी स्पोर्ट करता है परन्तु इस में कैमरा न होना इस की एक बड़ी कमी है।

प्रोफेशनल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए थिंकपैड लाईनअप में तैयार किया गया लेनोवो का पहला प्रोडक्ट है। पूरे एक साल के बाद लेनोवो की तरफ से कनवर्टिबल लैपटॉप्स को प्रोफैशनली लाईनअप किया जा रहा है, जिससे लगता है कि लेनोवो सरफेस जैसे हाइब्रिड टेबलेट बनाकर मार्केट में अपनी जगह मज़बूती के साथ बनाऐ रखना चाहती है। 


Latest News