Tuesday, July 12, 2016-11:36 AM
जालंधर - स्मार्टफोन प्रोसेसर निर्माता कंपनी क्वालकॉम ने सोमवार को स्नैपड्रैगन 820 फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर के अपग्रेडेड वर्जन स्नैपड्रैगन 821 को पेश किया है। कंपनी के मुताबिक, नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पहले से ज्यादा बेहतर स्पीड, पावर सेविंग और बेहतर एप्लिकेशन परफॉर्मेंस देगा।
कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि 2.4 GHz स्पीड पर काम करने वाला यह स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर कंपनी के मौजूदा 820 प्रोसेसर से 10 फीसदी ज्यादा तेजी से काम करेगा। प्रोसेसर को लेकर कंपनी ने कहा है कि स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट में 600 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड सपोर्ट, बेहतर कॉल क्वालिटी और अल्ट्रा एचडी वॉयस फीचर मिलेंगे। कंपनी को उम्मीद है कि स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट से लैस स्मार्टफोन मार्केट में 2016 की दूसरी छमाही में लांच किए जाएंगे।