रेंज रोवर ने पेश किया अपनी SUV का लिमिटेड एडिशन मॉडल

  • रेंज रोवर ने पेश किया अपनी SUV का लिमिटेड एडिशन मॉडल
You Are HereGadgets
Tuesday, April 26, 2016-4:52 PM

जालंधर: लग्जरी फोर-व्हील ड्राइव SUV बनाने वाली कंपनी रेंज रोवर ने अपनी लोकप्रिय गाड़ी इवोक (Evoque) का लिमिटेड एडिशन मॉडल प्रदर्शित किया है। इस कार को एम्बर एडिशन नाम दिया गया है।

लुक्स की बात की जाए तो कार का काले रंग के साथ लाल रंग का कॉम्बिनेशन इसे काफी अलग तरह की लुक देता है। कार की लाल छत, लाल रियर प्लेट और अगले बंपर पर लाल रंग की लाइन इसे बेहद आकर्षक बना देती हैं।
डिजाइन:
इसके डिजाइन और लुक्स को बिलकुल नया बनाने के साथ इसकी एग्जॉस्ट पाइप को भी ब्लैक कलर दिया गया है। इसके फ्रंट में ब्लैक ग्रिल इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं।
फ्यूलऑप्शंस:
इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध किया जाएगा। डीजल इंजन वाली गाड़ी की अधिकतम रफ्तरा 195 किमी/घंटा होगी और पेट्रोल इंजन वाली गाड़ी की 217 किमी/घंटा होगी।
इंटीरियर:
इस एसयूवी के इंटीरियर में भी काफी बदलाव किए गए हैं। कार की बॉडी में थीम के मुताबिक ब्लैक लेदर सीट्स दी गई हैं, इसके साथ ही डैशबोर्ड और ऐम्बियंट लाइट्स भी इसी कलर कॉम्बिनेशन में मौजूद हैं।
मनोरंजन:
रेंज रोवर इवॉक के इस स्पेशल एडिशन में पैसेंजर्स के मनोरंजन का भी बढ़िया इंतजाम किया गया है। इस गाड़ी में 10.2 इंच की टच-स्क्रीन वाला नया इन-कंट्रोल टच इन्फटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें कनेक्ट प्रो सिस्टम, रियल टाइम ट्रैफिक फ्लो, स्ट्रीट लेवल इमेज और लाइव एप जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

रेंज रोवर की इस लिमिटेड एडिशन एसयूवी में गहरे ग्रे कलर के 20 इंच 5-स्पोक अलॉय वील्स दिए गए हैं जो ओवरऑल बॉडी के साथ मैच करते हैं। 


Latest News