रिलायंस का धमाका: लांच किया सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन

  • रिलायंस का धमाका: लांच किया सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, May 26, 2016-1:43 PM
जालंधरः भारत की टैलीकम्युनिकेशन कंपनी रिलायंस ने अपना नया सस्ता 4G स्मार्टफोन Lyf फ्लेम 3 लांच कर दिया है। 3,999 रुपए की कीमत वाला यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट होमशॉप18 पर मिलेगा। भारत में इसे 4G VoLTE फीचर से लैस अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है। आइए जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में -

डिस्प्ले:
4 इंच का डब्ल्यूवीजीए आईपीएस 
 
प्रोसेसर:
1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर 
 
कैमरा:
5 MP का रियर कैमरा और 2 MP फ्रंट कैमरा
 
रैमः 
512 MB
 
बैटरीः 
1700 MAh
 
वर्जनः 
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
 
मैमरी:
4 GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 GB) बढ़ाया जा सकता है। 

अन्य फीचर्स:
4जी एलटीई के अलावा 3जी एचएसपीए+, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर मौजूद हैं।

Latest News