Sunday, July 17, 2016-5:23 PM
जालंधर : रिलायंस जियो की 4जी सेवा जल्द ही लांच हो सकती है। जियो के टैस्ट लांच में इस नेटवर्क का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 15 लाख तक पहुंच चुकी है। इसी प्रतिक्रिया के आधार पर ही जियो की सेवाओं को लांच के लिए तैयार किया जा रहा है।
आरआइएल के नतीजों के एलान में कम्पनी ने रिलायंस जियो की 4जी सेवाएं शुरू होने के संकेत दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक देश के सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में से राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल को छोड़कर बाकी सर्किलों में सेवाएं शुरू होने के लिए लगभग तैयार है।
प्रायोगिक परीक्षण के दौरान कम्पनी ने अपनी सेवाएं लाइफ ब्रांड के हैंडसेट इस्तेमाल करने वालों को देने का फैसला किया है। इस दौरान कम्पनी न केवल वॉयस सेवाओं का परीक्षण किया है बल्कि अपनी सभी डिजिटल सेवाओं को भी परखा है। कम्पनी के 15 लाख टैस्ट ग्राहकों के डाटा इस्तेमाल का मासिक औसत 26 जीबी रहा है जो लगातार बढ़ रहा है और जल्द ही इन प्रायोगिक उपभोक्ताओं के पैकेज को कॉमर्शियल पैकेज में तब्दील किया जाएगा।