रेनो लॉजी की कीमत में कंपनी ने की कटौती

  • रेनो लॉजी की कीमत में कंपनी ने की कटौती
You Are HereGadgets
Wednesday, July 6, 2016-2:06 PM

जालंधर - फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने भारत में 5 साल पूरे होने की खुशी में अपनी मशहूर एमपीवी लॉजी (Lodgy) की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। ये कटौती 34,000 रुपए से लेकर 97,000 रुपए तक की गई है। कटौती के बाद रेनो लॉजी के बेस वेरिएंट की कीमत 7.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रह गई है जिसकी पहले कीमत 8.56 लाख रुपए थी।


यह कटौती सिर्फ रेनो लॉजी के 83 बीएचपी वेरिएंट पर लागू हुई है, लेकिन इसके 108 बीएचपी वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कटौती के बाद रेनो लॉजी का अपने सेगमेंट में मुकबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और होंडा मोबिलियो से हो गया है। मारुति सुजुकी अर्टिगा डीजल की कीमत 7.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है वहीं, होंडा मोबिलियो की कीमत 8.67 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। 
कार की खासियतें -
रेनो लॉजी में 1.5-लीटर dCi डीजल इंजन लगा है जिसे दो तरह से ट्यून - (83 बीएचपी, 200Nm और 108 बीएचपी, 245Nm) किया गया है। इस इंजन को 5-स्पीड और विकल्प में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस कटौती के बाद रेनो लॉजी को बाजार में अच्छी रिस्पांस मिलेगी।


Latest News