चौकीदार की तरह घर की सुरक्षा करेगा यह रोबोट!

  • चौकीदार की तरह घर की सुरक्षा करेगा यह रोबोट!
You Are HereGadgets
Saturday, July 30, 2016-10:13 AM

जालंधर : आई पैट्रोल नामक कम्पनी ने चौकीदारी करने वाले एक रोबोट को लांच किया है जिसका नाम राइले (Riley) है। किसी खिलौने की तरह लगने वाला यह रोबोट घर की सुरक्षा करने में अच्छी भूमिका निभा सकता है क्योंकि इसमें एच.डी. कैमरा लगा है और अलर्ट भी भेज सकता है।

 

एप के जरिए करेगा अलर्ट

राइले नाम का यह रोबोट आपके घर के चारों ओर चक्कर लगाएगा और एच.डी. कैमरे की मदद से रिकॉर्डिंग भी करेगा। इस छोटे से रोबोट में 5 MP कैमरा लगा है जिसमें नाइट विजन और मोशन डिटैक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे। अगर यह रोबोट मोशन को डिटैक्ट करता है तो आपको एप्प के जरिए नोटिफिकेशन सैंड कर अलर्ट कर देगा। 

 

एच.डी. लाइव-स्ट्रीमिंग

इसमें माइक्रोफोन और बिल्ट इन स्पीकर लगे हैं। इन सबके अलावा राइले में एच.डी. लाइव-स्ट्रीमिंग भी मिलती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आई पैट्रोल की वैबसाइट पर जाकर इसे खरीद सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 229 डॉलर (लगभग 20,000 रुपए) है।


Latest News