सैमसंग के Charm wearable का डिजाइन सबको कर रहा है आकर्षित

  • सैमसंग के Charm wearable का डिजाइन सबको कर रहा है आकर्षित
You Are HereGadgets
Monday, May 16, 2016-3:22 PM

जालंधर: कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग का कहना है कि उनका चार्म फिटनेस ट्रैकर आपके कदमों को गिनेगा, आपकी कॉल्स और मेसेज को रिसीव करेगा और सोशल मीडिया अपडेट्स भी देगा । इस का पतला डिजाइन इसको किसी गहनो की तरह बना देता है। यह 3 रंगों (गोल्ड, ब्लैक और रोज़ गोल्ड) में उपलब्ध है। 

इस बैंड को आफिशियली कोरिया, इटली, फ्रांस और रशिया में लांच किया गया है। वैसे सैमसंग ने कहा तो है कि ओर देशों में भी इस को लांच करेगी परन्तु कब करेगी, यह नहीं बताया गया है। सैमसंग ने इसके साथ एक स्टाइल टिप भी देती है, जिस के अंतर्गत आप चार्म फिट्टनैस्स ट्रैकर को एक आम ब्रेसलेट की तरह भी पहन सकते हो।


Latest News