कई खास फीचर्स से लैस होगा सैमसंग गलैक्सी नोट 6

  • कई खास फीचर्स से लैस होगा सैमसंग गलैक्सी नोट 6
You Are HereGadgets
Monday, April 25, 2016-9:39 AM

जालंधरः सैमसंग का आने वाला गैलेक्सी नोट 6 फैबलेट वास्तव में कई सारं स्पेसिफिकेशन्स के साथ लैस है। यदि आपने सैममोबाइल की तरफ से किसी अफ़वाह के बारे में सुना है तो हो सकता है वह सत्य हो। एक रिपोट का दावा है कि सैमसंग वास्तव में अपने आने वाले फैबलेट के लिए डिस्प्ले की टेस्टिंग कर रही है जिस की बैटरी का साइज़ 4000mAh है। एक रिपोर्ट का कहना है कि सैमसंग अपने प्रयोग में फ्लैट और कवर्ड दोनों तरह की डिस्प्ले की टेस्टिंग कर रही है और इन में से एक ही इस के डिज़ाइन को फाइनल करेगी। 

दोनों तरह की डिस्प्ले क्वार्ड एच.डी. रेज़ोलूशन और 5.8 इंच के साइज़ को स्पोर्ट करती हैं। सैमसंग इसमें पैनल के तौर पर स्लीम आर.जी.बी.डिस्प्ले को टैग कर रही है जो कि पैनल को हल्का करन साथ-साथ 4000mAh की बैटरी को भी काफ़ी जगह देगी। बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो उम्मीद की जा सकती है कि इस में 6जी.बी. रैम और 32 जी.बी. इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है और हो सकता है दोनों में एंड्रायड एन के फीचर्स भी एड किए जाएं।  


Latest News